मंगलवार, 17 सितंबर 2019

जनसत्ता के पूर्व संपादक राहुल देव ने लिखा है कि
‘‘हमारे मंत्री, उच्चाधिकारी, मठाधीश हिंदी को सबकी, हर भारतीय की मातृभाषा कहना कब बंद करेंगे ?
यह तथ्य नहीं है। भारत में कई हजार मातृभाषाएं हैं।
यह बात उनकी भाषा संतानों को चुभती है।
हिंदी देश व देशवासियों की संपर्क भाषा है, राजभाषा है 
इतना काफी है।’’

कोई टिप्पणी नहीं: