अमरीकी राजनीतिक वैज्ञानिक सैम्युअल पी. हंटिग्टन
@1927-2008@ ने यह सिद्धांत प्रतिपादित किया था कि शीत युद्धोत्तर संसार में लोगों की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान, संघर्षों का मुख्य कारण बनेगी।
पाक प्रधान मंत्री इमरान खान के ताजा भाषण से लगता है कि वे हंटिंग्टन की स्थापना को सच साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।
पर इमरान की राह में सबसे बड़ी बाधा अधिकतर मुस्लिम देश ही बने हुए हैं।
लगता है कि वे देश यह नहीं चाहते कि परलोक के सुख के लिए यहां की सुख -शांति को दांव पर लगा दिया जाए।
@1927-2008@ ने यह सिद्धांत प्रतिपादित किया था कि शीत युद्धोत्तर संसार में लोगों की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान, संघर्षों का मुख्य कारण बनेगी।
पाक प्रधान मंत्री इमरान खान के ताजा भाषण से लगता है कि वे हंटिंग्टन की स्थापना को सच साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।
पर इमरान की राह में सबसे बड़ी बाधा अधिकतर मुस्लिम देश ही बने हुए हैं।
लगता है कि वे देश यह नहीं चाहते कि परलोक के सुख के लिए यहां की सुख -शांति को दांव पर लगा दिया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें