शनिवार, 28 सितंबर 2019

बिहार में कुछ नेता लोस चुनाव में निपटे,बाकी विधान 
सभा चुनाव नतीजे के बाद हाशिए पर होंगे
............................................................................................
बिहार के कुछ राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने अपने बारे में टिटहरी जैसा ही गुमान पाल रखा था। 
उन्हें लगता था कि आसमान उनके ही बल पर टंगा हुआ है।उनकी औकात का पता उन्हें गत लोक सभा चुनाव में चल गया।
  पर राज्य स्तर के कुछ नेताओं को उनकी औकात का पता अगले बिहार विधान सभा चुनाव में चल जाएगा।
  राजनीति में कुछ लोगों को कई दफा बेल के पेड़ के नीचे आम मिल जाया करता है।
  उन्हें हर दम आम की चाहत होती है।चाहत पूरी नहीं होती तो वे छटपटाते रहते हैं।
उनकी भी छटपटाहट 2020 के विधान सभा चुनाव नतीजे के बाद शांत हो जाएगी।
     
   

कोई टिप्पणी नहीं: