गुरुवार, 12 सितंबर 2019

   पर उपदेश कुशल बहुतेरे !
-----------------------
गत साल सितंबर में रणदीप सुरजेवाला ने सार्वजनिक रुप से कहा था कि ‘कांग्रेस के खून में ब्राह्मण डी.एन.ए. है।’
  कपिल सिबल ने उस बयान पर तो कुछ नहीं कहा।
पर, वे स्पीकर ओम बिड़ला की एक टिप्पणी पर जरुर  अपनी टिप्पणी दाग दी।
पर उपदेश कुशल बहुतेरे !
याद रहे कि हाल में लोक सभा  स्पीकर ओम बिड़ला ने
कहा  कि ‘समाज में ब्राह्मणों का स्थान हमेशा ऊंचा रहा है।’  
उस पर स्पीकर को संबोधित करते हुए सिबल साहब ने कहा कि ‘आपका सम्मान जाति के कारण नहीं,बल्कि लोक सभा स्पीकर होने की वजह से है।’

कोई टिप्पणी नहीं: