बुधवार, 4 सितंबर 2019

राजेंद्र माथुर स्कूल की पत्रकारिता कहती है कि सरकार गलत काम करे तो उसका विरोध करो।पर ,सही काम करे तो उसकी तारीफ करो।
इंडिया टूडे की भी ऐसी ही पत्रकारिता है।
लेकिन कई लोग इससे सहमत नहीं हैं।
इस प्रवृत्ति को राजनीति में भी देखा जा सकता है।
 1962,1965 और 1971 के युद्धों में तब के विपक्ष ने मोटे तौर पर सत्ता व सेना का समर्थन किया।
आज का विपक्ष उससे अलग है।
इसीलिए दुबलाता जा रहा है।



कोई टिप्पणी नहीं: