एक देशभक्त ऐसे भी !
............................................................................
दक्षिण मुंबई के बुजुर्ग समाजसेवी प्रेम दरयानिनी ने लोनावाला
के कान्हे गांव की अपनी दो एकड़ की जमीन सेना को दान में दे दी।
उस जमीन में सेना लाॅ कालेज बनेगा।
इससे पहले भी 2018 में दरियानिनी ने अपनी जमीन सेना को दान में दे दी थी।
उसे मिलाकर उन्होंने 40 करोड़ रुपए की जमीन दान दे दी।
वे मानते है कि यह भारतीय सेना के प्रति यह हमारी कृतज्ञता है जो अपनी जान की बाजी लगा कर बाहरी और भीतरी दुश्मनों से निपटते हैं।
............................................................................
दक्षिण मुंबई के बुजुर्ग समाजसेवी प्रेम दरयानिनी ने लोनावाला
के कान्हे गांव की अपनी दो एकड़ की जमीन सेना को दान में दे दी।
उस जमीन में सेना लाॅ कालेज बनेगा।
इससे पहले भी 2018 में दरियानिनी ने अपनी जमीन सेना को दान में दे दी थी।
उसे मिलाकर उन्होंने 40 करोड़ रुपए की जमीन दान दे दी।
वे मानते है कि यह भारतीय सेना के प्रति यह हमारी कृतज्ञता है जो अपनी जान की बाजी लगा कर बाहरी और भीतरी दुश्मनों से निपटते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें