सोमवार, 16 सितंबर 2019

भारतीय समाज में असहिष्णुता बढ़ी है या घटी है ?

दिलीप कुमार,
अजित,
मधुबाला,
मीना कुमारी ,
निम्मी
संजय,
श्यामा 
और जगदीप ।
इन्हें तो आप जानते ही हैं।
ये अपने जमाने के मशहूर फिल्मी कलाकार रहे ।
इनमें से अधिकतर इस दुनिया में नहीं हैं।
ये सब दरअसल इस्लाम धर्म का पालन करते रहे।
पर, इन्होंने अपने नाम हिन्दुओं जैसे रखे।
या किसी कारणवश रखने को मजबूर हुए।
 .......................................................
क्या आज कोई ऐसा कलाकार हिन्दू नाम रख रहा है जो इस्लाम धर्म का पालन करता है ? अपने मूल नाम के बावजूद शाहरुख खान, सलमान खान और आमीर खान  अत्यंत लोकप्रिय कलाकार हैं।

अब आप ही निर्णय  करें। आम भारतीय  समाज में सहिष्णुता पहले अधिक थी या आज अधिक है ? या हमेशा एक समान रही है ?

कोई टिप्पणी नहीं: