रविवार, 8 सितंबर 2019

प्राॅस्टैट को स्वस्थ  करने -रखने के लिए
.............................................................
तीसी--एक किलोग्राम 
मोटा सौंफ--100 ग्राम 
आजवाइन-100 ग्राम 
मेथी-50 ग्राम
दालचीनी-10 ग्राम 
काला नमक-50 ग्राम
-------------------------
तीसी और मेथी को बारी -बारी से कड़ाही में भुन लें।
कड़ाही से निकाल कर इन्हें ठंडा होने दें।
इस बीच आजवाइन ,मोटा सौंफ और दालचीनी को उसी गर्म कड़ाही में डाल कर थोड़ा गर्म होने दें।
.........................................................................................
फिर इन पांच पदार्थों को ग्राइंडर में पीस लें।
उसमें अपने स्वाद के अनुसार काला नमक मिला दे।
इस चूर्ण में से सुबह -शाम भोजन के बाद एक या दो चम्मच  खा लें।
---------------------
मैं तो यह काम करता हूं।
फायदा है।
वैसे प्रोस्टेट की बीमारी वाले यदि शाम चार बजे के बाद पानी 
नहीं पिएं तो उन्हें टाॅयलेट जाने के लिए रात में जगना नहीं पड़ेगा।  
---------------------
वैसे मैं कोई वैद्य नहीं हूं।
सिर्फ एक अनुभवी मरीज हूं।
खुद आप ऐसा कुछ करने से पहले किसी अनुभवी 
वैद्य से जरुर राय ले लें। 

कोई टिप्पणी नहीं: