देश के एक बड़े उद्योगपति ने मनमोहन सिंह के प्रधान मंत्रित्वकाल में कहा था कि कांग्रेस मेरी बड़ी दुकान है और भाजपा छोटी। यानी वे कहना चाहते थे कि जहां से जो चाहूं, निर्णय खरीद सकता हूं। पर, छोटी दुकान ने उन्हें अंततः धोखा दे दिया। 28 मार्च, 2019 को ब्लैक मनी एक्ट के तहत आयकर महकमे ने उन्हें नोटिस भेज दिया। (इंडियन एक्सप्रेस-14 सितंबर 2019)
उद्योगपति महोदय ने गत मई के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट दे दिया। शायद नोटिस मिलने की प्रतिक्रिया थी। इतना ही नहीं, मतदान केंद्र से बाहर निकलकर उन्होंने मीडिया को बता भी दिया कि मैंने कांग्रेस उम्मीदवार को वोट दिया है।
मैं तो इसके लिए उस उद्योगपति को शाबासी दूंगा। वास्तव में उनकी हिम्मत की सराहना करनी पड़ेगी। अब तक किसी छोटे उद्योगपति ने भी सार्वजनिक रूप से यह नहीं कहा था कि उसने प्रतिपक्षी दल को वोट दिया है। या फिर उस बड़े उद्योगपति का 2019 के चुनाव नतीजे के बारे में पूर्वानुमान गलत निकला?
1 टिप्पणी:
Wow good website, thank you.
Odia Kids Book Sachitra Sahaja Hindi Shikhya
Order Odia Books
Odia Books Online
एक टिप्पणी भेजें