शनिवार, 9 दिसंबर 2017

मणि शंकर अय्यर जी,
 आप गत लोक सभा चुनाव से ठीक पहले नरेंद्र मोदी के लिए प्रधान मंत्री पद की जगह  चाय की दुकान का स्थल दे रहे थे।
 आपके इस बयान से  लोक सभा चुनाव में कांग्रेस को कितना फायदा मिला ?
बाद में आपने पाकिस्तान जाकर वहां के लोगों से सार्वजनिक रूप से यह अपील की कि आप लोग मोदी की सरकार को हटवाइए।
 आपके इस बयान से उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को कितना लाभ मिला ?
अब आपने कहा कि नरेंद्र मोदी  नीच इनसान है।
गुजरात में इस बयान से कांग्रेस का कितना वोट बढ़ेगा ? 
   आप तो विदेश सेवा में थे।काफी प्रतिभाशाली हैं।राजीव के अत्यंत करीबी रह चुके हैं।आप जरूर सोच- समझ कर ही  बयान देते होंगे।बस उसके ,उददेश्य, कारण व परिणाम के बारे में भी कभी कुछ लोगों को बता दीजिएगा। 
@ 7 दिसंबर 2017@

कोई टिप्पणी नहीं: