गुरुवार, 28 दिसंबर 2017

  टाटा ट्रस्ट ने बिहार सहित पूर्वी भारत में 12 कैंसर अस्पताल खोलने  की स्वीकृति दी है।
प्राप्त खबर के अनुसार वह बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल
और ओडिशा में कैंसर अस्पताल खोलेगा।
यदि उसे  पटना में जमीन मिल गयी तो वह राज्य मुख्यालय में ही खोलेगा।
  मध्य पटना में बड़ा भूखंड मिलना कठिन है, लेकिन आसपास के इलाके में उसे मिल ही जाएगी जमीन।
  इससे पहले राष्ट्रीय स्तर का  अस्पताल पटना में खुल चुका है और भी  कुछ खुलने वाले हैं।
 पटना में सेवारत निजी अस्पतालों को अब बिहार की छोटी जगहों का रुख करना चाहिए ताकि, जिला स्तर पर भी लोगों को शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।
अब तो बिहार राज्य भर में बिजली की व्यवस्था हो ही गयी है।हां, कानून -व्यवस्था पर राज्य सरकार को अभी कुछ और अधिक ध्यान देना होगा।  

कोई टिप्पणी नहीं: