शनिवार, 9 दिसंबर 2017

  मेरे आवास के पास में ही सरकारी मिडिल स्कूल है।
स्कूल से  प्रार्थना और राष्ट्रगीत की आवाज मुझे रोज सुनाई पड़ती है।
  कल उसी स्कूल की एक छात्रा मेरे घर के पास से गुजर रही थी कि इसी बीच स्कूल में राष्ट्र गान शुरू हो गया।छात्रा जहां थी, तत्काल सावधान की मुद्रा में सड़क पर ही खड़ी हो गयी।
जब राष्ट्रगान समाप्त हुआ, तभी वह आगे बढ़ी।
मैं उसे जानता नहीं।पर उस छात्रा में यह अनुशासन और संस्कार देख कर मुझे अच्छा लगा।स्वाभाविक है कि इसमें परिवार के साथ-साथ संबंधित स्कूल का भी योगदान है।



कोई टिप्पणी नहीं: