सोमवार, 25 दिसंबर 2017

  जिस दिन रांची की अदालत ने पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद को सजा सुनाई,उसी दिन एक अन्य पूर्व मुख्य मंत्री को भी सजा हुई।
यू.पी. के सिद्धार्थ नगर की अदालत ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री जगदम्बिका पाल को एक महीने की सजा सुनाई।
  उन पर  चुनाव आचार संहिता के उलंघन का आरोप था।यह आरोप 2014 के लोक सभा चुनाव के समय का है।
श्री पाल अभी भाजपा के सांसद हंै और वे पिछड़ी जाति से नहीं आते हैं।
 उन्हें ऐसे मामले में सजा हुई जिस मामले में सजा की कोई खबर मैंने तो अब तक कहीं नहीं पढ़ी है।किसी मित्र के पास  ऐसे उदाहरण हांे तो बताइएगा।मैं अपने रिकाॅर्ड में रख लूंगा।
  चुनाव आचार संहिता के उलंघन के आरोप में हर चुनाव के दौरान  सैकड़ों केस दायर होते हैं।पर बाद में सब निर्दोष पाए जाते हैं।
ताकि वे  अगले चुनाव में ऐसे उलंघन के लिए  तैयार रहें ।
संभवतः जगदम्बिका पाल अगली बार कोई उलंघन नहीं करें।
@25 दिसंबर 2017@



कोई टिप्पणी नहीं: