टाइम्स ग्रूप ने हाल में आॅनलाइन सर्वेक्षण किया था।
सर्वे का नतीजा टाइम्स आॅफ इंडिया के 16 दिसंबर 2017 के अंक में प्रकाशित हुआ ।
नतीजा यह है कि देश के 79 प्रतिशत लोग 2019 के लोक सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को वोट देना चाहते हैं।
20 प्रतिशत लोग राहुल गांधी के पक्ष में हैं।
पर ध्यान रहे कि यह आॅनलाइन सर्वे है।
इससे साफ है कि इनमें अधिकतर शहरी लोगों ने हिस्सा लिया होगा।
पर गांवों के लोग 2019 में क्या करेंगे ? यह देश तो गांवों में बसता है।
वहां तो चुनावों में कई तरह के तत्व, भावनाएं व घटक प्रभावी होते हैं।
खबर है कि शायद इसी कमी को ध्यान में रखते हुए कें्रद्र सरकार दो अन्य महत्वपूर्ण काम जल्द करना चाहती है। एक है महिला आरक्षण विधेयक ।उसे पास कराना चाहती है।और दूसरा है ओ.बी.सी.के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण के कोटे को तीन हिस्सों में बांटने का काम।
कुछ राजग नेताओं को उम्मीद है कि ये दोनों काम हो जाने पर गांव-शहर हर जगह उसके वोट बढेंगे।देखते जाइए ! राजग की यह उम्मीद पूरी होती भी है या नहीं !
सर्वे का नतीजा टाइम्स आॅफ इंडिया के 16 दिसंबर 2017 के अंक में प्रकाशित हुआ ।
नतीजा यह है कि देश के 79 प्रतिशत लोग 2019 के लोक सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को वोट देना चाहते हैं।
20 प्रतिशत लोग राहुल गांधी के पक्ष में हैं।
पर ध्यान रहे कि यह आॅनलाइन सर्वे है।
इससे साफ है कि इनमें अधिकतर शहरी लोगों ने हिस्सा लिया होगा।
पर गांवों के लोग 2019 में क्या करेंगे ? यह देश तो गांवों में बसता है।
वहां तो चुनावों में कई तरह के तत्व, भावनाएं व घटक प्रभावी होते हैं।
खबर है कि शायद इसी कमी को ध्यान में रखते हुए कें्रद्र सरकार दो अन्य महत्वपूर्ण काम जल्द करना चाहती है। एक है महिला आरक्षण विधेयक ।उसे पास कराना चाहती है।और दूसरा है ओ.बी.सी.के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण के कोटे को तीन हिस्सों में बांटने का काम।
कुछ राजग नेताओं को उम्मीद है कि ये दोनों काम हो जाने पर गांव-शहर हर जगह उसके वोट बढेंगे।देखते जाइए ! राजग की यह उम्मीद पूरी होती भी है या नहीं !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें