रविवार, 17 दिसंबर 2017

  अब जबकि लालू परिवार इन दिनों कुछ अधिक ही कानूनी परेशानियों में है और उन पर आरोप लग रहे हैंं,मुझे उनके दो ऐतिहासिक और अच्छे काम याद आतेे हैं।
 पहला काम अपने मुख्य मंत्रित्व काल में लालू प्रसाद ने किया और दूसरा काम राबड़ी देवी ने।
   लालू प्रसाद ने 1990 में मंडल आरक्षण का पूरी ताकत के साथ बचाव किया।
उससे पिछड़ों और कमजोर वर्ग के लोगों का सशक्तीकरण हुआ।
वैसे तो मैं आरक्षण के दायरे में आने वाले समुदाय से नहीं हूं, फिर भी मेरा हमेशा यह मानना रहा है कि पूरे देश के सम्यक विकास के लिए समाज का समावेशी विकास जरूरी है।
अपने मुख्य मंत्रित्व काल में राबड़ी देवी ने महिला सरकारी कर्मियों के लिए हर माह दो दिनों के लिए विशेष अवकाश का प्रावधान किया।
 उससे महिला कर्मियों को बहुत बड़ी राहत मिली।मुझे आश्चर्य है कि राबड़ी देवी से पहले यह बात किसी अन्य सत्ताधारी को सूझी क्यों नहीं थी ?
याद रहे कि हर माह कम से कम दो दिनों के लिए महिलाएं बहुत कष्ट में रहती हैं।
    

कोई टिप्पणी नहीं: