शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017

   एन.सी.आर.इ.टी. के पूर्व निदेशक व प्रसिद्ध शिक्षाविद् प्रो.कृष्ण कुमार ने अंततः दिल्ली छोड़ दी।
वे कई दशकों  से वहां थे।पर, बढ़ते प्रदूषण ने उन्हें दिल्ली छोड़ देने को मजबूर कर दिया।बिहार के गांवों के  विद्युतीकरण के बाद अब पटना के कुछ लोग भी इस प्रदूषित होते महा नगर को छोड़कर अपने पुश्तैनी गांव की स्वच्छ हवा में जाकर बस सकते हैं।
अब तक बिजली की अनुपस्थिति एक बड़ी समस्या रही है।बिहार में इस समस्या को पूरी तरह दूर करने का प्रयास जारी है।
हां,गांवों में कानून -व्यवस्था बेहतर करने की जरूरत है।
सड़क और बिजली में सुधार जारी रहा तो अच्छे स्कूल और अस्पताल भी देर- सबेर गांवों की ओर अपना रुख करेंगे। 



कोई टिप्पणी नहीं: