संसद वाले आइटम में मेरा कोई योगदान नहीं था।पर बाद में बिहार विधान सभा और विधान परिषद को लेकर मैंने उसी तरह की अलग -अलग रपट लिखी थी।उसके छपने के बाद कांग्रेसी विधायक राधा नंदन झा ने मेरे और जार्ज फर्नांडिस के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया था।
मेरा पता तो विधान सभा सचिवालय के पास था नहीं।पर जार्ज को यहां से नोटिस जाती रही।इस बीच इमरजेंसी लग गयी।
जार्ज बड़ौदा डायनामाइट केस में गिरफ्तार कर लिए गए।
जार्ज ने मुझे 1977 में बताया था कि मुझे बिहार विधान सभा की विशेषाधिकार समिति के सामने हाजिर कराने के लिए बी.एस.एफ. के विमान से दिल्ली से पटना लाने की सारी तैयारी हो चुकी थी।
पर प्रधान मंत्री ने बीच में रोक दिया।
उन्हें लगा होगा कि जार्ज वहां जाकर पता नहीं कैसा हंगामा कर दे !
मेरा पता तो विधान सभा सचिवालय के पास था नहीं।पर जार्ज को यहां से नोटिस जाती रही।इस बीच इमरजेंसी लग गयी।
जार्ज बड़ौदा डायनामाइट केस में गिरफ्तार कर लिए गए।
जार्ज ने मुझे 1977 में बताया था कि मुझे बिहार विधान सभा की विशेषाधिकार समिति के सामने हाजिर कराने के लिए बी.एस.एफ. के विमान से दिल्ली से पटना लाने की सारी तैयारी हो चुकी थी।
पर प्रधान मंत्री ने बीच में रोक दिया।
उन्हें लगा होगा कि जार्ज वहां जाकर पता नहीं कैसा हंगामा कर दे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें