लड़का मालिक ,बूढ़ दीवान,
मामला बिगड़े सांझ-बिहान !
अरविंद केजरीवाल नामक ‘लड़के’ के बारे में 2015 में किरण बेदी ने कहा था कि क्या वे अब भी लरनर लाइसेंस के ही साथ गाड़ी चला रहे हैं ?
तब तो कुछ लोगों को लगा था कि वे राजनीतिक द्वेषवश ऐसा बोल रही हैं।पर अब जब केजरीवाल ने मानहानि के मुकदमों के सिलसिले में एक पर एक माफी मांगनी शुरू कर दी है तब आप क्या कहेंगे ?
अरे भई, किसी के खिलाफ कोई आरोप लगाने से पहले यह तो देख लो कि यदि वह केस करेगा तो उसका जवाब देने के लिए आपके पास कोई सबूत है भी या नहीं ?
कुछ दशक पहले एक व्यवसायी ने एक पत्रकार पर मानहानि का मुकदमा दायर किया।
पर जब सुलह के लिए पत्रकार व्यापारी के यंहां गया तो उस व्यापारी ने कहा कि आपने जो लिखा है,वह शत प्रतिशत सही है।पर अपने बचाव में कोर्ट में पेश करने के लिए आपके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है।
दरअसल वह पत्रकार केजरीवाल की तरह ही अपरिपक्व था।
बिहार में इन दिनों एक नेता दूसरे पर रोज-रोज जिस तरह के धुआंधार गंभीर आरोप लगाते हुए अखबारों में बयान देते रहते हैं,यदि मानहानि के मुकदमे होने लगें तो न जाने कितने नेताओं को केजरीवाल की तरह घुटने टेकने पड़ेंगे !
मामला बिगड़े सांझ-बिहान !
अरविंद केजरीवाल नामक ‘लड़के’ के बारे में 2015 में किरण बेदी ने कहा था कि क्या वे अब भी लरनर लाइसेंस के ही साथ गाड़ी चला रहे हैं ?
तब तो कुछ लोगों को लगा था कि वे राजनीतिक द्वेषवश ऐसा बोल रही हैं।पर अब जब केजरीवाल ने मानहानि के मुकदमों के सिलसिले में एक पर एक माफी मांगनी शुरू कर दी है तब आप क्या कहेंगे ?
अरे भई, किसी के खिलाफ कोई आरोप लगाने से पहले यह तो देख लो कि यदि वह केस करेगा तो उसका जवाब देने के लिए आपके पास कोई सबूत है भी या नहीं ?
कुछ दशक पहले एक व्यवसायी ने एक पत्रकार पर मानहानि का मुकदमा दायर किया।
पर जब सुलह के लिए पत्रकार व्यापारी के यंहां गया तो उस व्यापारी ने कहा कि आपने जो लिखा है,वह शत प्रतिशत सही है।पर अपने बचाव में कोर्ट में पेश करने के लिए आपके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है।
दरअसल वह पत्रकार केजरीवाल की तरह ही अपरिपक्व था।
बिहार में इन दिनों एक नेता दूसरे पर रोज-रोज जिस तरह के धुआंधार गंभीर आरोप लगाते हुए अखबारों में बयान देते रहते हैं,यदि मानहानि के मुकदमे होने लगें तो न जाने कितने नेताओं को केजरीवाल की तरह घुटने टेकने पड़ेंगे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें