शनिवार, 17 मार्च 2018

 रक्षा मंत्रालय से जुड़ी संसद की स्थायी समिति ने कहा है कि
बजट प्रावधान सेना की जरूरतों के अनुपात में बहुत कम है।
यह भी खबर आई है कि चीन सीमा तक रेल लाइन बनाने के लिए भी अपनी सरकार के पास धन की कमी है।
 केंद्र सरकार संसाधनों की कमी का रोना रोती रहती है।
जानकार लोग बताते हैं कि इस देश में सरकारी साठगांठ से  टैक्स की भारी चोरी के कारण भी संसाधनों की कमी रहती है। 
इस स्थिति में देश की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहने वाले नागरिकों से यह उम्मीद की जाती है कि  वे अपने आसपास के टैक्स चोरों के बारे में  सूचना सरकार व संबंधी एजेंसियों को  दें ताकि देश की सुरक्षा के पोख्ता प्रबंध के लिए पैसों की कमी नहीं रहे।
 इंदिरा गांधी के शासन काल में युवा तुर्क कांग्रेसी सांसद चंद्र शेखर ने सरकार को ऐसी सूचना दी थी।इसके बदले चंद्र शेखर जी को केंद्र सरकार ने नकद इनाम भी दिया था।  
  


कोई टिप्पणी नहीं: