रविवार, 14 अप्रैल 2019

मां-बहन की गालियां सुनने कौन जाएगा राजनीति में ?
------------------------------
इन दिनों चुनाव-प्रचार के दौरान इस देश के अनेक नेता एक दूसरे को चुन -चुन कर गालियां दे रहे हैं।बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।
मानहानि का परिणाम भुगतने से भी बच कर निकल जा रहे हैंं।
  क्या वैसा सामान्य जीवन में संभव है ?
कत्तई नहीं।
किसी  सामान्य व्यक्ति को ऐसी गाली देकर जरा देख लीजिए।
या तो भयंकर मारपीट हो जाएगी या फिर मानहानि का मुकदमा दायर हो जाएगा।निर्भर करेगा कि आप किसे गाली दे रहे हैं।
पर,नेता गण सब कुछ सहन कर रहे हैं ।क्या झूठा और बेशर्म होना राजनीति की बुनियादी शत्र्त बन जाएगी ?
या बन चुकी है ?
यदि  नई उम्र के किसी शरीफ व्यक्ति को राजनीति में जाने की इच्छा होगी तो आज के कुछ नेताओं की ऐसी गालियां सुन कर भी वह जाएगा ?
अपने परिजन व पुरखों को सरेआम नंगा करवाने के लिए भला कौन जाएगा ? कितने लोग जाएंगे ?
  

कोई टिप्पणी नहीं: