भई, मुकेश अम्बानी भी कमाल के आदमी हैं !
सबसे बड़े व्यवसायी होते हुए भी उन्होंने सत्ता की कत्तई परवाह नहीं की और मुम्बई में कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा को अपना समर्थन दिया।
मेरी जानकारी में राहुल बजाज के बाद मुकेश ही ऐसे व्यापारी हैं जिन्होंने अपने मन की करी।इस तरह उन्होंने उपकार का बदला भी चुकाया।
एक तरह वे अपने वचन पर भी खरा उतरे ।
मुकेश अम्बानी ने कभी रंजन भट्टाचार्य से कहा था कि ‘कांग्रेस तो अब अपनी दुकान है।’@-नीरा राडिया टेप@
रंजन भट्टाचार्य यानी अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा गोद लिए गए परिवार के एक सदस्य।
@19 अप्रैल 2019@
सबसे बड़े व्यवसायी होते हुए भी उन्होंने सत्ता की कत्तई परवाह नहीं की और मुम्बई में कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा को अपना समर्थन दिया।
मेरी जानकारी में राहुल बजाज के बाद मुकेश ही ऐसे व्यापारी हैं जिन्होंने अपने मन की करी।इस तरह उन्होंने उपकार का बदला भी चुकाया।
एक तरह वे अपने वचन पर भी खरा उतरे ।
मुकेश अम्बानी ने कभी रंजन भट्टाचार्य से कहा था कि ‘कांग्रेस तो अब अपनी दुकान है।’@-नीरा राडिया टेप@
रंजन भट्टाचार्य यानी अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा गोद लिए गए परिवार के एक सदस्य।
@19 अप्रैल 2019@
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें