दैनिक जागरण की एक खबर
------------------
घोटाले में 50 करोड़ लेने
वाला ‘आर जी’ कौन
--------------
हेलीकाॅप्टर घोटाले की जांच में ईडी ‘आर जी’ का रहस्य सुलझाने की कोशिश में भी जुटा है।
दरअसल ,घोटाले में मिली दलाली में से 50 करोड़ रुपए
आरजी को मिलने की बात सामने आई है।
ईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकारी गवाह बन चुके राजीव सक्सेना ने जांंच अधिकारियों को एक डायरी दी है।
यह डायरी दुबई में सक्सेना के पास रहती थी।
लेकिन इसमें पैसे के लेन देन का हिसाब सुशेन मोहन गुप्त रखता था।
सुशेन दिल्ली से राजीव सक्सेना को बताता था कि किस आदमी के सामने कितनी रकम लिखनी है।
इस डायरी में कई राजनेताओं और नौकरशाहों के नाम और उनके आगे दी गई रकम लिखी गई है।इनमें एक नाम आरजी के आगे 50 करोड़ रुपए की रकम लिखी गई है।ईडी ने जब सुशेन मोहन गुप्त से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि आरजी दिल्ली के एक ज्वेलर रजत गुप्त का संक्षिप्त नाम है।
इसके बाद ईडी ने रजत को बुलाकर पूछताछ की।
लेकिन रजत गुप्त ने साफ कहा कि सुशेन गुप्त और उसके 50 करोड़ रुपए से उसका कोई लेना देना नहीं है।
----5 अप्रैल 20191
------------------
घोटाले में 50 करोड़ लेने
वाला ‘आर जी’ कौन
--------------
हेलीकाॅप्टर घोटाले की जांच में ईडी ‘आर जी’ का रहस्य सुलझाने की कोशिश में भी जुटा है।
दरअसल ,घोटाले में मिली दलाली में से 50 करोड़ रुपए
आरजी को मिलने की बात सामने आई है।
ईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकारी गवाह बन चुके राजीव सक्सेना ने जांंच अधिकारियों को एक डायरी दी है।
यह डायरी दुबई में सक्सेना के पास रहती थी।
लेकिन इसमें पैसे के लेन देन का हिसाब सुशेन मोहन गुप्त रखता था।
सुशेन दिल्ली से राजीव सक्सेना को बताता था कि किस आदमी के सामने कितनी रकम लिखनी है।
इस डायरी में कई राजनेताओं और नौकरशाहों के नाम और उनके आगे दी गई रकम लिखी गई है।इनमें एक नाम आरजी के आगे 50 करोड़ रुपए की रकम लिखी गई है।ईडी ने जब सुशेन मोहन गुप्त से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि आरजी दिल्ली के एक ज्वेलर रजत गुप्त का संक्षिप्त नाम है।
इसके बाद ईडी ने रजत को बुलाकर पूछताछ की।
लेकिन रजत गुप्त ने साफ कहा कि सुशेन गुप्त और उसके 50 करोड़ रुपए से उसका कोई लेना देना नहीं है।
----5 अप्रैल 20191
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें