गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

‘मोदी’ नामक वोट बैंक कितना मजबूत ?
------------- 
‘मोदी’ शब्द भी एक वोट बैंक बन चुका है।
यह कितना मजबूत ‘वोट बैंक; है या कितना कमजोर ? 
यह तो चुनाव रिजल्ट ही बताएगा।
पर, बिहार के गांवों से मिल रही छिटपुट सूचनाओं के अनुसार अनेक लोग कह रहे हैं कि हम तो मोदी को वोट दंेगे।
यानी वे न तो किसी उम्मीदवार को वोट दे रहे हैं और  न किसी ही पार्टी को। 

कोई टिप्पणी नहीं: