रविवार, 14 अप्रैल 2019

यासीन मलिक से हरिंदर बवेजा की एक पुरानी बातचीत
-------------------------
प्रश्न-आपने भारतीय वायु सेना के पांच अफसरों की हत्या और रुबाइया सईद का अपहरण इसलिए किया कि हालात की मांग थी ?
उत्तर-हां,मैंने बंदूक उठाकर कई वारदातों में हिस्सा लिया।यह वक्त की जरूरत थी।
प्रश्न-आपने बेगुनाहों का कत्ल किया ?
उत्तर-ये अफसर मासूम नहीं थे।वे गैर मुल्क के फौजी थे।कश्मीर न तो भारत का हिसा है और न पाकिस्तान का।
प्रश्न-आप फिर बंदूक उठाएंगे ?
उत्तर-पार्टी आला कमान तय करेगा।
         --इंडिया टूडे-15 जून 1994 

कोई टिप्पणी नहीं: