सी.पी.आई.के महा सचिव एस.सुधाकर रेड्डी ने
25 अप्रैल को पटना में मीडिया के जरिए सार्वजनिक रूप से
राजद से अपील की कि
वह बेगूसराय में कन्हैया कुमार के पक्ष में अपने उम्मीदवार तनवीर हसन को चुनाव मैदान से हटा ले।
स्वाभाविक है कि राजद अपना उम्मीदवार नहीं हटाएगा।
गत चुनाव में वहां तनवीर हसन को तीन लाख से अधिक मत मिले थे।
61 हजार से तनवीर भाजपा से हारे थे।सी.पी.आई.को एक लाख 92 हजार मत मिले थे।
सार्वजनिक रूप से राजद से रेड्डी की अपील से क्षेत्र में कन्हैया की मौजूदा स्थिति की एक झलक मिल जाती है।
25 अप्रैल को पटना में मीडिया के जरिए सार्वजनिक रूप से
राजद से अपील की कि
वह बेगूसराय में कन्हैया कुमार के पक्ष में अपने उम्मीदवार तनवीर हसन को चुनाव मैदान से हटा ले।
स्वाभाविक है कि राजद अपना उम्मीदवार नहीं हटाएगा।
गत चुनाव में वहां तनवीर हसन को तीन लाख से अधिक मत मिले थे।
61 हजार से तनवीर भाजपा से हारे थे।सी.पी.आई.को एक लाख 92 हजार मत मिले थे।
सार्वजनिक रूप से राजद से रेड्डी की अपील से क्षेत्र में कन्हैया की मौजूदा स्थिति की एक झलक मिल जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें