सोमवार, 8 अप्रैल 2019

पाक विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा है कि 16 अप्रैल और 20 अप्रैल के बीच भारत एक बार फिर पाकिस्तान पर हमला करेगा।
 ऐसा कहने का कुरैशी का उद्देश्य चाहे जो भी हो,पर सच यह है कि भारत जरूर हमला करेगा और जबर्दस्त हमला करेगा,पर तभी जब पाक दोबारा ‘फुलवामा’ करवाएगा।
यदि जेहादी लश्करों पर पाक सरकार का कोई वश चले तो 
वह फुलवामा दुहराने से रोक दे।हमला नहीं होगा।
यदि ‘लश्कर’ रुक गए तो मैं एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक के नाते कह सकता हूं कि भारत कभी अकारण हमला नहीं करेगा।
 एक रिटायर पाक जनरल को मैंने यह कहते सुना है कि आजादी के बाद चारों बार पाक ने ही भारत पर हमला किया न कि भारत ने पाक पर।

  

कोई टिप्पणी नहीं: