रविवार, 16 दिसंबर 2018

 फोटो जर्नलिस्ट विक्रम कुमार ने सूचना दी है कि पटना के पत्रकार नगर और कंकड़बाग काॅलानी के लोगों से पानी छीन कर एक निर्माणाधीन अस्पताल को दिया जा रहा है।
 परिणामस्वरूप 15 दिनों से करीब 20 हजार की आबादी जल संकट से ग्रस्त है।
   ऐसे अन्याय की खबर मैंने पहली बार सुनी है।
अस्पताल बनना भी जरूरी है,पर क्या इतनी बड़ी आबादी को पानी के लिए तरसा कर ?


   

कोई टिप्पणी नहीं: