मंगलवार, 25 दिसंबर 2018

अगले लोक सभा चुनाव के उम्मीदवारों से 
------------------------   
जो लोग कहते हैं कि राजनीति और प्रशासन  से भ्रष्टाचार
 खत्म नहीं हो सकता ,वे सिंगा पुर के संस्थापक शासक ली कुआन यू @1923-2015@की कहानी पढ़ लें।
 यह कि उन्होंने किस तरह सिंगा पुर को बदल दिया।
कुछ लोग यह भी कह देंगे  कि सिंगा पुर जैसे छोटे देश को बदलना आसान है,भारत जैसे बड़े देश को नहीं।
  अरे यार, मुम्बई महा नगरपालिका तो छोटा भूभाग है।हमारे नेता और अफसर उसे भी तो ठीक नहीं कर पाते।जबकि, मुम्बई महा नगरपालिका का सालाना बजट@37 हजार करोड़ रुपए@गोवा के बजट@17 हजार करोड़@से काफी  अधिक है।
अन्य बातों के अलावा मुम्बई में हर साल बरसात मेंें सड़कों पर भारी जल जमाव होता है ।आए दिन  सड़कों पर जहां -तहां  गड्ढे ही गड्ढे मिलते  हैं।
  यदि करने हों तो उसके बहुत से उपाय मिल जाते हंै और न करने के बहुत से बहाने निकल आते हैं।
  जिस देश में अधिकतर नेताओं और अफसरों का सबसे बड़ा कर्म सरकारी धन लूटना हो ,वहां और भला क्या हो सकता 
है ! ?

कोई टिप्पणी नहीं: