शनिवार, 8 दिसंबर 2018

पटना के पत्रकारों ने मीडिया से जुड़ी दो दिवंगत हस्तियों को हाल में याद किया।
दिवंगत ब्रज नंदन और पारसनाथ तिवारी को याद कर एक अच्छी परंपरा डाली गयी।
  दरअसल पत्रकारों के दिवंगत हो जाने पर आम तौर पर कोई उन्हें याद नहीं करता।
दिवंगत क्या रिटायर हो जाने पर भी वे अक्सर भुला दिए जाते हैं।
जिन पत्रकारों ने अपने कार्यकाल में न जाने कितने जीवित व दिवंगत लोगों की खबरें आम लोगों तक पहुंचाई,खुद उनकी
सुध लेने वाला कोई नहीं होता।
  

कोई टिप्पणी नहीं: