गुरुवार, 27 दिसंबर 2018

पटना—सारण के बीच होगा नया पुल


आखिर वह अच्छी खबर मिल ही गई जिसकी मुझे बेसब्री से प्रतीक्षा थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा नदी पर दानापुर यानी शेरपुर व दिघवारा के बीच नए पुल निर्माण के लिए अपनी सहमति दे दी।


उन्होंने पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव से फोन पर बातचीत की और कहा कि आप इस पुल के लिए निजी तौर पर पहल करें।इसके लिए कवायद तेज कर दें। इसके लिए सारण के भाजपा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी और जिले के प्रमुख जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप मंगलवार को मुख्यमंत्री से मिले थे।


इस पुल में मेरा निजी स्वार्थ भी है और इससे सार्वजनिक भला भी होने वाला है। प्रस्तावित शेरपुर-दिघवारा पुल जिस दिन बन कर तैयार हो जाएगा, उस दिन से पटना महानगर पर से आबादी का बोझ घटना शुरू हो जाएगा।


यानी सारण जिले के दिघवारा से लेकर सोनपुर तक एक "नये नोयडा" के निर्माण की पृष्ठभूमि तैयार हो जाएगी। गाजियाबाद से दिल्ली की जितनी दूरी है, उससे काफी कम दूरी दिघवारा से पटना महानगर की होगी। गंगा पार जमीन व आवास सस्ते मिलेंगे। पटना पर से आबादी का बोझ कम यानी पटना में बेहतर पर्यावरण।


मेरा स्वार्थ यह है कि मेरा पुश्तैनी गांव जाना आसान हो जाएगा।  



कोई टिप्पणी नहीं: