सोमवार, 17 दिसंबर 2018

दैनिक भास्कर ः 17 दिसंबर 2018 ःपटना संस्करण
----------------------------
4 दिन की इन्वेस्टीगेशन में रेल महकमे में 
बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड
-----------
रेलवे की रिपोर्ट-पिछले साल कोच से 14 करोड़ के बेडरोल चुरा लिए यात्री
-----
भास्कर का खुलासा-400 रुपए में टेन में खुलेआम कंबल बेच रहे हैं अटेंडेंट
----------
सरयू-यमुना,टाटा-छपरा व रांची-जय नगर एक्सप्रेस के अटेंडेंट से भास्कर टीम ने 4200 रु.में खरीदे 10 कंबल
-------
इन्वेस्टीगेशन में लगे भास्कर संवाददाताओं की टीम के सदस्य रितेश कुमार,अमरेंद्र कुमार और सुबोध को मेरी तरफ से भी बधाई।
-------पत्रकारिता इसे ही कहते हैं।
--------------------
इस भंडाफोड़ पर क्या रेल महकमे के
किसी भी स्तर के अफसरों को थोड़ी भी शर्म आएगी ?
पता नहीं।
खुद लूट रहे हो और यात्रियों को बदनाम करते हो ? 
कुछ तो शर्म करो।यात्री चोरी करते हैं तो जरूर कार्रवाई करो।पर, लोकसेवक होकर ऐसा कारनामा तो मत करो।

कोई टिप्पणी नहीं: