मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

रिजर्व बैंक के कुछ गवर्नरों के संक्षिप्त कार्यकाल
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’
गवर्नर तीन साल के लिए बहाल होते हैं।
----------
पर,
जो 1957 में बने ,वे 45 दिन रहे।
जो 1970 में बने, वे 42 दिन रहेे।
जो 1975 में बने ,वे 92 दिन रहे।
1975 में जो दूसरे बने वे 621 दिन रहे।
जो 1977 में बने वे 211 दिन रहे।
जो 1982 में बने ,वे 851 दिन रहे।
जो 1985 में बने,वे 20 दिन रहे।
जो 1990 में बने वे 730 दिन रहे।
--------------------------
मेरे जनरल नाॅलेज की वृद्धि के लिए  आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ यह बता सकेंगे कि ये लोग अपना कार्यकाल पूरा 
क्यों नहीं कर सके थे ?

कोई टिप्पणी नहीं: